स्टार ब्राजीलियन स्ट्राइकर नेमार (Neymar) का कहना है कि अगले साल कतर में खेले जाने वाला World Cup उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. 29 साल के फुटबॉलर ने 'Neymar & The Line Of Kings' नामक डॉक्यूमेंट्री में ये बात कही.
Neymar ने कहा कि मैं इसे अपने आखिरी विश्व कप के तौर पर देखता हूं. मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं.
बता दें कि Neymar की गिनती मौजूदा समय के महान फुटबॉलरों में होती है. लेकिन उनके हिस्से में अभी तक विश्व कप की ट्रॉफी नहीं आई है. Neymar ने 2014 और 2018 विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन एक भी बार टीम को फाइनल तक नहीं ले जा पाए.
हालांकि Neymar ने 2013 में ब्राजील को कन्फेडरशन कप जीताया था, इसके बाद उन्होंने Rio Olympics में टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था.
ये भी पढ़ें| David Warner ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया Good Bye, देखें इन खास पलों को किया याद