NIA ने बुधवार को PDP यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पर्रा को गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने सस्पेंडेड DSP देविंदर सिंह टेरर मामले में वहीद पर कार्रवाई की. साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन को समर्थन करने का भी आरोप है. वहीं PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वहीद की गिरफ्तारी को बेसलेस बताते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पर्रा की तारीफ कर रहे हैं. मुफ्ती ने ये भी कहा कि वहीद ने डीडीसी चुनावों के लिए नामांकन किया और फिर उनपर यह कार्रवाई की गई.