TV की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘2 घूंट (Do Ghoont)’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. लोगों को निया का यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. गाने में निया गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. गाने में निया के बोल्ड अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दो घूंट गाने को बॉम्बे राजा ने रिक्रिएट किया है. इस गाने को श्रुति राणे ने अपनी आवाज दी है. सारेगामा म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को कुछ देर में ही यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने योग करते हुए शेयर किया वीडियो, फैंस ने बताया इंस्पिरेशन
'Saat Samundar Paar' गाने के रीक्रिएटिड वर्जन पर Nia Sharma के किलर डांस मूव्ज से मची सनसनी