पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीति आयोग की बैठक में तीन नए कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर चर्चा की. कैप्टन ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द किसानों की सुनें और आंदोलन खत्म करवाएं. नीति आयोग की वर्चुअल मीटिंग में पंजाब के सीएम ने कहा कि कृषि राज्यों का विषय है. इसके अलावा अमरिंदर सिंह ने केंद्र से पंजाब को तत्काल जीएसटी मुआवजा जारी करने की भी अपील की. वहीं, कोविड-19 के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्राथमिकताएं तय करने से पहले केंद्र सरकार को राज्यों से सलाह लेनी चाहिए.