राजस्थान विधानसभा (Rajasthan assembly) के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपनी पार्टी BJP समेत सभी नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हर कोई दुखी है... विधायक मंत्री नहीं बनने के कारण दुखी है. मंत्री बन गए तो अच्छा विभाग नहीं मिलने से दुखी हैं. अच्छे विभाग के मंत्री बन गए तो मुख्यमंत्री नहीं बनने के कारण दुखी हैं और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं कि पता नहीं कब तक पद पर रहेंगे. गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र का मकसद समाज के सबसे आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना है. उन्होंने कहा कि अगर संसदीय लोकतंत्र मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें: Bhupendra Patel ने संभाला गुजरात का सीएम पद, शपथग्रहण में अमित शाह समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
बता दें नितिन गडकरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ महीनों के भीतर BJP नेतृत्व ने चार मुख्यमंत्रियों को बदला है. सोमवार को ही विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.