बिहार में अगले 10 दिनों के अंदर कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. खबर है कि बिहार विधानसभा में 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार संभव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी से मंत्री पद के लिए संभावित नामों पर चर्चा का आखिरी दौर जारी है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया को बताया है कि दोनों दल मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार हैं. वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर सभी मतभेदों को सुलझा लिया गया है और जल्द ही प्रदेश सरकार का विस्तार हो जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल नीतीश कुमार की कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं, जबकि 22 और मंत्रियों की गुंजाइश है.