शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दबी जुबान में बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा. नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कहा है कि उनको ये नहीं पता चला कि 'उनका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन है.' जेडीयू के कई नेता ये आरोप लगा चुके हैं कि उनकी हार का कारण एलजेपी नहीं बीजेपी है. इनमें चंद्रिका राय, बोगो सिंह, जय कुमार सिंह, ललन पासवान, अरुण मांझी और आसमां परवीन जैसे नेता शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में जहां जेडीयू नेता बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहे थे वहीं नीतीश कुमार और पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सब चुपचाप सुन रहे थे.