जातीय जनगणना (Caste census) के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने वाले हैं. लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने से पहले ही नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे पहले तो प्रधानमंत्री से मिलकर ये अपील करेंगे कि जाति आधारित जनगणना देश भर में हो. अगर ऐसा होगा तो सबके लिए बेहतर होगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वे राज्य में लोगों से बातचीत कर जातीय जनगणना करवा सकते हैं.
CM नीतीश ने जोर देते हुए कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिये, इसी पर हम लोग अपनी बात रखेंगे. यह केन्द्र सरकार के ऊपर निर्भर है कि वो क्या निर्णय लेती है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस पर सकारात्मक रूख अपनाएंगें.