बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ये सच है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी, जेडीयू और वीआईपी के कहने पर ही सीएम की कुर्सी फिर संभाली. रविवार को नीतीश कुमार ने ये कहते हुए सबको चौंका दिया था कि चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी, उन्होंने बीजेपी के सामने भी यह बात रखी थी लेकिन बीजेपी नेतृत्व राजी नहीं हुआ और उनपर मुख्यमंत्री बनने का दबाव डाला गया.