बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में जाति आधारित जनगणना कराए जाने के पक्ष में हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश बोले कि जाति आधारित जनगणना एक बार की जानी चाहिए, ताकि इस विषय पर सही जानकारी आ सके और स्पष्ट हो सके कि किस जाति के कितने लोग हैं और उनके लिए क्या करना चाहिए. नीतीश के मुताबिक ऐसा होने के बाद उनके बार में निर्णय लेना आसान होगा. आपको बता दें कि बिहार सरकार पहले ही इस बाबत प्रस्ताव पास कर चुकी है और प्रदेश ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वो साल 2021 में होने वाली जनगणना को जातीय आधार पर करवाना सुनिश्चित करे.