बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ऐसा बयान दिया कि बिहार की सियासत में भूचाल आ गया. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नीतीश बोले कि इस बार मेरी मुख्यमंत्री बनने की जरा भी इच्छा नहीं थी. लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तो मैंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करना स्वीकार किया. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बने, किसी को भी बना दिया जाए मुख्यमंत्री, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पद पर बने रहने की मेरी तनिक भी इच्छा नहीं है.