बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिल चुका है लिहाजा अब सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक CM नीतीश कुमार दिवाली के बाद ही शपथ ग्रहण करेंगे. गठबंधन दलों में शुरुआती दौर की बाततीत में 7 विधायकों पर दो को मंत्री बनाने का फॉर्मूला सामने आया है. हालांकि फिलहाल JDU और BJP कोटे से बराबर-बराबर मंत्री बनाये जा सकते हैं. भविष्य में मंत्रिमंडल विस्तार होने पर संख्या के हिसाब से साथी दलों को जगह दी जा सकती है. बता दें कि नियमानुसार बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं. इस बार एनडीए के 125 विधायक जीत कर आए हैं. इनमें JDU के 43 और BJP के 74 विधायक हैं. मौजूदा फॉर्मूले के मुताबिक हम और वीआईपी मंत्रिमंडल में शामिल हुए तो दोनों दलों से एक-एक मंत्री हो सकते हैं. जबकि जदयू से 13 तो भाजपा से 21 मंत्री बन सकते हैं.