18 जून से इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड(India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final match) खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. इस मैच को लेकर ICC ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि मैच के पहले दिन बारिश होने के बाद भी फॉलोऑन के नियम में कोई बदलाव नहीं होगा. ICC ने ये स्पष्टिकरण WTC के फाइनल मुकाबले के रिजर्व डे को ध्यान में रखते हुए दिया है.
बता दें कि नियमों के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 रन की बढ़त मिलने के बाद सामने वाली टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया जा सकता है. साथ ही अगर मैच में दिनों की संख्या कम होती है तो उसके अनुसार बढ़त के रनों की संख्या भी कम हो जाती है. ICC पहले भी फाइनल मुकाबले को लेकर कई नियम जारी कर चुका है.