Batter in Batsman out: मॉर्डन क्रिकेट से अब बैट्समैन वर्ड 'आउट' हो गया है. अब मेन और विमेन दोनों के लिए बैट्समैन की बजाय जेंडर न्यूट्रल 'बैटर' शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. MCC ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
MCC ने आधिकारिक बयान में कहा है - 'MCC को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली का इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है. ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है. यह खेल के प्रति MCC की एक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है.'
बता दें, महिला क्रिकेट दुनिया भर में तेजी से विकास कर रहा है. ऐसे में महिला खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जेंडर न्यूट्रल शब्दों को अपनाने की बातें की जा रही हैं और इससे जुड़े फैसले भी किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि कई सरकारी और मीडिया संस्थाएं पहले से ही अपनी रिपोर्टिंग में बैटर शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें| IPL पर Taliban का फरमान- स्टेडियम में मौजूद हैं महिलाएं, अफ़गानिस्तान में बंद हो टेलीकास्ट