बिहार विधानभा चुनाव में चीन-पाकिस्तान, सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे के बाद अब एक नए मुद्दे की एंट्री हो गई है. बिहार के किशनगंज में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CAA-NRC का जिक्र किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, कोई किसी को देश से नहीं निकाल सकता. उन्होंने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि कुछ लोग ऐसी फालतू बातें कर रहे हैं कि लोगों को देश के बाहर कर दिया जाएगा. नीतीश में कहा कि किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने समाज में एकजुटता का माहौल पैदा किया. कुछ लोग चाहते हैं कि समाज में झगड़ा चलता रहे.
नीतीश कुमार का ये बयान ऐसे समय आया है जब उनकी रैली से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठ के मुद्दे को उठाया. सीएम योगी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठिए को निकाल बाहर करेंगे.