देशभर के साथ साथ बंगाल में भी कोरोना के नंबर्स में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. हाईकोर्ट ने भी हालात पर चिंता जताई है, जिसके बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग ने ऑल पार्टी बैठक बुलाई है. इससे पहले TMC और दूसरे दलों ने भी बाकी बचे हुए चारों चरण के चुनाव को एक साथ कराने की बात कही. लेकिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने साफ कहा कि बाकी चरणों का मतदान एक साथ कराने की उसकी कोई योजना नहीं है.
इसके बाद टीएमसी चीफ और सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा- कोविड के बुरे होते हालात के बीच हम बंगाल में 8 चरण का चुनाव कराने के @ECISVEEP के फैसले का जमकर विरोध करते हैं, और अब जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं हम EC से अपील करते हैं कि बाकी बचे हुए सभी चरण के लिए मतदान एक ही दिन करा लिया जाए. ऐसा करने से हम और लोगों को कोरोना के चपेट में आने से बचा सकते हैं. तो TMC नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग के फैसले को आपराधिक लापरवाही बताते हुए कहा कि ये लोगों की जान लेने जैसा है.