अगले महीने जापान के टोक्यो में होने वाले पैरा ओलिंपिक खेलों (Tokyo Para Olympics) में गौतमबुद्धनगर के तेज-तर्रार डीएम सुहास एलवाई (IAS Suhas Ly) हिस्सा लेने जा रहे हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के जरिए चुने गए नोएडा डीएम (Noida DM) पैरा ओलिंपिक में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे. उन्हें एसएल-3 कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग 3 का फायदा मिला. सुहास दुनिया के तीसरे नंबर के शटलर हैं.
इनके अलावा मनोज सरकार (Manoj Sarkar) को बाइपार्टाइट कोटा के तहत पैरालिंपिक में एंट्री मिली है. वहीं इस टीम में इन दोनों के अलावा 5 और सदस्य शामिल किए गए हैं.
बता दें कि, 2007 बैच के IAS अफसर सुहास देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. इससे पहले वो युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं.