बुधवार को हुए केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार(Modi Cabinet Expansion) के बाद मोदी सरकार में उत्तर पूर्व(North East) की धमक बढ़ी है. अब केंद्र सरकार में उत्तर पूर्व से आने वाले 5 मंत्री है. इनमें किरन रिजिजू, , सर्बानंद सोनोवाल, रामेश्वर तेली और राजकुमार रंजन सिंह और प्रतिमा भौमिक शामिल हैं.
कैबिनेट विस्तार में शपथ लेने वालों सर्बानंद सोनोवाल(Sarbanand Sonowal) और रामेश्वर तेली असम से हैं. सोनोवाल ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली है, वहीं मणिपुर से राजकुमार रंजन सिंह सरकार में शामिल हुए हैं, मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और इस लिहाज़ से राजकुमार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बतौर मंत्री बनाकर मणिपुर के लोगों को संदेश देने की कोशिश की गई है. तो वहीं 2019 में पहली बार लोकसभा पहुंची प्रतिमा भौमिक को त्रिपुरा से शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Modi Cabinet का विस्तार, UP के 7 और नॉर्थ ईस्ट के 5 मंत्रियों समेत 43 नए मिनिस्टर्स ने ली शपथ