बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अविवाहित हैं. ऐसे में उनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. अब तेजस्वी यादव की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शर्त रख दी है. उन्होंने कहा कि CM नीतीश के बेटे और चिराग पासवान की शादी होगी तभी तेजस्वी शादी करेंगे. दरअसल, चुनाव से पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव जल्द ही शादी करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद बिहार के राजनीतिक हालात बदल गए हैं. वहीं, लालू प्रसाद की रिहाई में हो रही देरी के बाद एक बार फिर से तेजस्वी की शादी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.