बंगाल में विधानसभा चुनाव पहले बीजेपी-टीएमसी की तकरार और नेताओं का पार्टी बदलना जारी है. इसी कड़ी में अब बंगाल बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय के साले सृजन रॉय ने घरवापसी करते हुए टीएमसी ज्वाइन कर ली है. साल 2019 में ममता का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सृजन रॉय का कहना है कि वो 2 साल तक भाजपा में रहे लेकिन पार्टी को समझ नहीं सके. उन्हें नहीं समझ आया कि पार्टी में क्या होता है और वो कैसे काम करती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी ही मेरा घर है और यहीं रहना सही है.