Yohani Bollywood Debut:सिंहली भाषा के गाने मानिके मागे हिते (Manike Mage Hithe) से धूम मचाने वाली श्रीलंकाई सिंगिंग सेंसेशन योहानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. योहानी भूषण कुमार निर्मित और इंद्र कुमार निर्देशित 'थैंक गॉड' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके इस ब्लॉकबस्टर गाने के हिंदी वर्ज़न को शामिल किया गया है.
इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है. मानिके मागे हिते गाने के हिंदी वर्जन को तनिष्क ने कम्पोज़ किया है, जबकि रश्मि विराग गाने के बोल लिख रही हैं. इंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रैक की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.
ये भी पढे़ं : Sooryavanshi के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी के साथ स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ, साड़ी में दिखीं बेहद हसीन
वहीं योहानी ने अपनी बॉलीवुड पारी को लेकर कहा कि भारत से भी उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है. मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि भूषण जी और इंद्र कुमार जी इसके हिंदी वर्ज़न को थैंक गॉड में इस्तेमाल कर रहे हैं.