पश्चिम बंगाल में अब पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुटे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने सोमवार को कलिम्पोंग में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि TMC ये झूठ फैला रही है कि अगर NRC आया, तो गोरखाओं (Gorkhas) को बाहर कर दिया जाएगा, शाह ने कहा कि अभी तक NRC लाया नहीं गया है लेकिन अगर लाया जाता है, तो भी एक गोरखा को बाहर नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा शाह ने कहा कि पहले CPM ने गोरखा समुदाय पर जुल्म किया और फिर दीदी आईं तो उन्होंने भी गोरखाओं के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के बाद SIT के जरिए न्याय दिलवाएगी.