गुड लुक्स, डिंपल वाली स्माइल, खूब सारे डोले शोले और डैशिंग अंदाज... जॉन अब्राहम सिर्फ एक ब्यूटिफुल फेस नहीं ... बल्कि मॉडल से अभिनेता बने जॉन अपनी फिटनेस को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. 'जिस्म' से लेकर सत्यमेव जयते तक, जॉन ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है.
'धूम', 'मद्रास कैफे', 'फोर्स', 'परमाणु' जैसी फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाने के बाद जॉन अब बड़ी और बेहतर एक्शन फिल्मों में काम करना चाहते हैं. शुरुआत करते हैं 'फोर्स 3' से, जिसे वह देश की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करना चाहते हैं. आइये एक नजर डालते हैं जॉन के स्टारडम के सफर पर.
जॉन अब्राहम का शुरुआती सफर
मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े जॉन अब्राहम एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता केरल के एक सीरियाई ईसाई हैं तो मां पारसी. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका पारसी नाम 'फरहान' है, लेकिन उन्हें 'जॉन' नाम से जाना जाता है.
जॉन ने मुंबई के माहिम में बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने अर्थशास्त्र में Bachelor डिग्री हासिल की और फिर नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Narsee Monjee Institute of Management Studies) से MBA किया.
कॉलेज के बाद, उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया और 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता (Gladrags Manhunt contest) में हिस्सा लिया. वह पहले रनर-अप रहे और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
90 के दशक में मैगजीन कवर से लेकर विज्ञापनों तक का उन्हें ऑफर मिलने लगा. जॉन को सिंगापुर की एक टैलेंट एजेंसी ने साइन किया और हांगकांग, लंदन और न्यूयॉर्क में भी काफी काम किया.
जॉन का बड़ा बॉलीवुड ब्रेक
सालों तक मॉडलिंग करने के बाद, जॉन अब्राहम ने 2003 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके लिए जॉन को Best Male Debutant Star का अवार्ड भी मिला.
2004 में, जॉन ने 'धूम' में गुड लुक वाले बैड बॉय का किरदार निभाया, जिसने उन्हें कई पुरस्कार भी दिलाए.
जॉन, प्यार और शादी
जॉन अब्राहम ने साथी मॉडल और एक्ट्रेस बिपाशा बसु को नौ साल तक डेट किया, लेकिन दोनों 2011 में एक दूसरे से अलग हो गए. बाद में उन्होंने तीन साल तक डेटिंग के बाद 2014 में अपनी बैंकर गर्लफ्रेंड, प्रिया रुंचाल के साथ शादी कर ली. जॉन ने अपनी निजी जिंदगी को काफी निजी रखा है और हम उनके लिए खुश हैं.
लीग से हट कर फिल्में
जॉन अब्राहम ने अपने 18 साल के बॉलीवुड करियर में लीग से हट कर भी फिल्में की. इनमें दीपा मेहता की विवादित फिल्म 'वाटर' भी शामिल है, जिसमें उन्होंने एक विधवा से प्यार करने वाले उच्च जाति के युवक की भूमिका निभाई थी.
तो 'गरम मसाला' या 'देसी बॉयज़' जैसी कॉमेडी फिल्में भी हैं, जिसमें उन्होंने हंकी आई कैंडी रोल किए. 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें समलैंगिक संबंधों को सामान्य करने की कोशिश की गई थी.
उनकी आखिरी रिलीज मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी 'सत्यमेव जयते 2' एक पुलिस ड्रामा थी.
प्रोड्युसर जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने प्रोडक्शन में कदम रखा और कुछ अलग करने का साहस किया. आयुष्मान खुराना स्टारर 'विक्की डोनर' उनका पहला प्रोडक्शन थी, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया.
इसके बाद 'रॉकी हैंडसम', 'फोर्स 2', 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'बटला हाउस' और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी कई फिल्में वो प्रोड्यूस कर चुके हैं.
जॉन की आने वाली फिल्में
जॉन ने बतौर एक्टर भले अबतक बड़ी छाप ना छोड़ी हो, भले उनकी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल न हुई हों, लेकिन इतने सालों तक इंडस्ट्री में डटे रहना और अपनी पहचान बनाए रखना भी काबिले तारीफ है.
जॉन जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अटैक' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में हैं.
जॉन ने अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
अपकमिंग जासूसी थ्रिलर फिल्म 'पठान' में फैंस को पहली बार पर्दे पर जॉन और शाहरुख खान की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं.
हमारी तरफ से जॉन अब्राहम को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
ये भी देखें : John Abraham की फिल्म Attack का धमाकेदार टीजर रिलीज, दिखा एक्टर का 'super soldier' वाला अंदाज