लोजपा (LJP Split) में मचे सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान (Chirag Paswan) सबकुछ अपने नियंत्रण में करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने चिराग को बड़ा झटका दिया है. बिड़ला ने कहा कि लोक जनशक्ती पार्टी के बीच जो भी विवाद है वो दल बदल कानून के तहत नहीं आता. पार्टी का संविधान पार्टी चलाने के लिए होता है संसद अपने नियम से चलती है. LJP को लेकर जो भी फैसला लिया गया है वो नियमों के मुताबिक ही है. लोकसभा स्पीकर ने कहा है कि LJP के सांसदों ने चिट्ठी लिखकर सदन में अपना नेता बदलने की मांग की थी, जिसे नियम के मुताबिक बदल दिया गया. साथ ही स्पीकर के दफ्तर में दोनों पक्षों की चिट्ठी आई है जिसपर विचार हो रहा है. पशुपति पारस के लोकसभा में पार्टी के नेता बनने पर चिराग पासवान ने आपत्ति जतायी थी.