कांग्रेस(Congress) पार्टी सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की होने वाली बैठक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मंथन करेगी. ये बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. दरअसल पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली. इन नतीजों को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने बेहद निराशाजनक बताया था. इसके अलावा इस बैठक में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को लेकर पैदा हुए हालात पर भी चर्चा की जाएगी.