मोहनदास करमचंद गांधी... एक ऐसी शख्सियत जिसको 'महामानव' कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा. बापू को मनुष्य की परिधि में नहीं बांधा जा सकता. वो एक विचार हैं जो आज भी करोड़ों-करोड़ लोगों के मन में जीवित हैं. एक ऐसा विचार जिसने भारत को आजादी दिलाई... एक ऐसा विचार जिसने दुनिया में सत्य और अहिंसा जैसे मूल्यों की अलख जगाई... एक विचार जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि 80 साल पहले था और वो विचार जिसको आत्मसात कर आज भी दुनिया भर के लोग खुद को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं.
बापू केवल हम भारतीयों के लिए ही आदर्श नहीं हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के 84 देशों में बापू की 110 से अधिक मूर्तियां लगी हुई हैं. जी हां... दुनिया के 84 देशों में. यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है बापू की शिक्षाएं दुनिया के हर हिस्से में पहुंची हैं और जितना असर उनका भारत पर है उतना ही दुनिया के दूसरे देशों पर भी है. बापू की जयंती के मौके पर आपको बताते हैं कि दुनिया में कहां कहां लगी है साबरमती के संत की प्रतिमाएं.
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार जर्मनी में बापू की 11 प्रतिमाएं स्थापित हैं जबकि अमेरिका में उनकी 8 मूर्तियां लगी हैं. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में तीन तो इटली, अर्जेंटीना, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की 2-2 प्रतिमाएं स्थापित हैं. गांधी की स्वीकार्यता का अंदाजा आप यहीं से लगा लीजिए कि घोर कम्युनिस्ट देश चीन में भी उनकी एक प्रतिमा स्थापित है. एक नज़र अब उन देशों पर जहां बापू की मूर्ति लगी है-
दुनिया के इन देशों में है बापू की मूर्ति
\\\ रूस
\\\ इराक
\\\ इंडोनेशिया
\\\ फ्रांस
\\\ मिस्र
\\\ फिजी
\\\ श्रीलंका
\\\ इथोपिया
\\\ घाना
\\\ गुयाना
\\\ हंगरी
\\\ जापान
\\\ बेलारूस
\\\ बेल्जियम
\\\ कोलंबिया
\\\ कुवैत
\\\ नेपाल
\\\ मालावी
\\\ न्यूजीलैंड
\\\ पोलैंड
\\\ दक्षिण कोरिया
\\\ सिंगापुर
\\\ सर्बिया
\\\ मलेशिया
\\\ यूएई
\\\ युगांडा
\\\ पेरू
\\\ तुर्कमेनिस्तान
\\\ कतर
\\\ वियतनाम
\\\ सऊदी अरब
\\\ पाकिस्तान
\\\ स्पेन
\\\ सूडान
\\\ तंजानिया
इनके अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां उनकी प्रतिमा लगाने पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस सूची कुछ और नाम भी जुड़ेंगे. बापू की जयंती के अवसर पर उनको शत-शत नमन
ये भी पढ़ें: Rajghat: राष्ट्रपति, PM और सोनिया गांधी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, मोदी बोले- गांधी हर पीढ़ी के लिए आदर्श