कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर असम विधानसभा चुनाव चुनाव में प्रचार के लिए कूद पड़े हैं. डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) की चुनावी सभा में उन्होंने RSS और BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक संगठन जो नागपुर में पैदा हुआ वो पूरे देश को नियंत्रित (control) करने की कोशिश कर रहा है.
राहुल ने लोगों से सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि देश में लोकतंत्र (democracy) में गिरावट आ रही है? उन्होंने बेरोजगारी, किसान आंदोलन और CAA आंदोलन का जिक्र कर सरकार की नाकामियां गिनवाई और कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस ही सबसे बेहतर विकल्प है.