तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वालों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है, ये नाम है सरला मुर्मू का. सरला ने TMC से टिकट मिलने के बावजूद पार्टी को अलविद कह दिया है. ममता बनर्जी ने हबीबपुर से सरला मुर्मू को टिकट दिया था. अब खबर है कि मुर्मू बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. वहीं टीएमसी ने कहा है कि सरला ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी छोड़ी है इसलिए पार्टी ने अब प्रदीप बसकी को हबीबपुर सीट से नया उम्मीदवार बनाया है.