दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में कोरोना संकट लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फर्स्ट क्लास मैच को बीच में ही रोक कर रद्द कर दिया गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम के 6 खिलाड़ी शामिल थे. 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और अब उसे डर सता रहा है कि कहीं श्रीलंका इस दौरे को रद्द ना कर दे.