अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने यहां एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाया और अपने आप को किसानों के साथ बताया. इस रैली के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल बोले कि देश में केवल खेती ही एक ऐसा काम है जो भारत माता से जुड़ा है बाकी सभी व्यवसाय किसी ना किसी व्यक्ति से जुड़े हैं. पहले की तरह अपने आरोपों को दोहराते हुए राहुल बोले कि मोदी सरकार ने जो नए कृषि कानून बनाए हैं उनसे दो-तीन उद्योगपतियों का भारत की कृषि व्यवस्था पर कब्ज़ा हो जाएगा.