पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और TMC की हार की भविष्यवाणी की. मोदी बोले कि चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि बीजेपी की सीटों की सेंचुरी हो गयी है. इतना ही नहीं नंदीग्राम की जनता दीदी को क्लीन बोल्ड कर चुकी है.
रैली में जुटी भीड़ से मोदी बोले कि बंगाल में हुए आधे चुनावों में ही आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है. मोदी के मुताबिक दीदी को पता है कि बंगाल में कांग्रेस एकबार गई तो वापस नहीं आए, वाम वाले गए वापस नहीं आए, अब दीदी जाएंगी तो वापस नहीं आएंगी. बंगाल में 'खेला होबे' कहने वालों के साथ खेला हो चुका है.