देश के पांच राज्यों में चुनाव को लेकर सियासी दलों में घमासान जारी है. इसमें से भी पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई सबसे दिलचस्प बनी हुई है. सी वोटर और ABP न्यूज के ताजा ओपियनियन पोल के मुताबिक बंगाल में एक बार फिर ममता सरकार बनती दिख रही है. पोल के मुताबिक BJP की सीटें तिहाई की संख्या में पहुंच सकती हैं लेकिन सत्ता उसके हाथ में नहीं आएगी. ओपिनियन पोल के मुताबिक CM के तौर पर करीब 52 फीसदी लोग ममता बनर्जी को पसंद करते हैं. जबकि नंदीग्राम में उनके प्रतिद्वंदी शुभेंदु अधिकारी को केवल 2 % लोग ही बतौर CM देखना चाहते हैं. बीजेपी की ओर से CM के तौर पर सबसे पसंदीदा चेहरा दिलीप घोष हैं. जिन्हें 27% लोग बतौर CM देखना चाहते हैं. इस पोल के मुताबिक कांग्रेस-लेफ्ट को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.