द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट ) बिल पर विपक्षी दल (opposition party) केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) के समर्थन में आगे आए हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि बीजेपी उपराज्यपाल (Lieutenant governor) के जरिए दिल्ली में सरकार चलाना चाहती है. फिर, निर्वाचित सरकार की क्या आवश्यकता है? हमने उन्हें बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के लिए मजबूर किया था, लेकिन वे सहमत नहीं हुए, तब, विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया. उधर शिवसेना ने सामना के संपादकीय में कहा कि महाराष्ट्र हो या दिल्ली बीजेपी (BJP) उप-राज्यपाल के द्वारा अपनी सत्ता चलाना चाहती है. चाहे इसके लिए लोकतंत्र (Democracy) का गला ही क्यों न घोटना पड़े, इन्हें फर्क नहीं पड़ता. ये सब देश के लिए अच्छा नहीं है. संपादकीय में आगे कहा गया है कि यदि दिल्ली में BJP की सरकार होती तो केन्द्र ये बिल नहीं लाता