Jantar Mantar Protest: कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के सांसदों ने शुक्रवार को किसान संसद में हिस्सा लिया और दर्शक दीर्घा में बैठकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. शुक्रवार दोपहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ DMK, NCP, शिवसेना, RJD, समाजवादी पार्टी, CPIM, CPI, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत विपक्षी दलों के सांसद संसद से निकले और बस में सवार होकर जंतर मंचर पहुंचे. राहुल गांधी खुद सभी सांसदों को बैठाते हुए दिखे.
सभी सांसद करीब एक घंटे तक जंतर मंतर पर किसान संसद की दर्शक दीर्घा में बैठे और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. इसके बाद प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने Save farmers, Save India के नारे लगाए और मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. राहुल गांधी ( Rahul gandhi) ने कहा कि हम सब यहां किसानों को समर्थन देने यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को काले कृषि कानून रद्द करने होंगे, जिसके बाद ही आंदोलन खत्म होगा. राहुल ने यहां भी पेगासस मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी के फोन में मोदी घुस गए हैं.
किसान नेताओं ने सांसदों का स्वागत किया है. आपको बता दें कि जंतर मंतर पर किसान संसद 19 जुलाई से चल रही है, और पूरे संसद सत्र के दौरान चलेगी.
ये भी पढ़ें:Pegasus Spy: सरकार का नया 'जुगाड़', कहा- कोर्ट में है मामला, संसद में सवाल की अनुमति नहीं