Opposition march against government: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में विपक्षी नेताओ की तरफ से की गई खेमाबंदी आने वाले दिनों में सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. जहां एक तरफ इस बैठक के बाद राहुल गांधी तो आक्रामक दिखे ही वहीं दूसरे नेताओं ने भी मौजूदा मुद्दों को लेकर सरकार को कड़ा संदेश दिया. मार्च में शामिल रहे शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि विपक्ष एकजुट है और रहेगा, हम किसानों और राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दों को कतई हलके में नहीं ले सकते. वहीं NCP कि तरफ से पक्ष रखते हुए पार्टी कि नेता सुप्रिया सुले ने भी सरकार की तरफ से की गई 'कथित' जासूसी को अनैतिक बताया और इसमें शामिल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी इस पूरे प्रकरण को अलोकतांत्रिक बताया है.