मंगलवार को बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ पुलिस की मारपीट की गूंज पटना से अब दिल्ली के सियासी गलियारों में सुनाई दे रही है. इसे लेकर विपक्षी दल नीतीश सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बुधवार को इस मसले पर आरजेडी, एसपी और कांग्रेस समेत दूसरे
विपक्षी दलों ने इस बिल के विरोध में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया.
इन दलों ने ना सिर्फ विधायकों के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी भर्त्सना की बल्कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक 2021 को लेकर भी अपना विरोध जताया, इनका कहना है कि ये एक असंवैधानिक बिल है जो कि उन लोगों के खिलाफ लाया गया है जो सरकार की आलोचना करते हैं.
वहीं संसद में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी, जब आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ये मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन सभापति ने अनुमति नहीं दी.