ओवल टेस्ट (Oval Test) में टीम इंडिया की बैटिंग एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. कप्तान कोहली (Virat kohli) और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (shardul thakur) को छोड़कर सभी ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया. हालांकि, लोअर ऑर्डर में खेलने उतरे शार्दुल ठाकुर ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. शार्दुल टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे आगे सिर्फ कपिल देव (kapil dev) हैं. जिन्होंने 30 गेंदों पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी मारी थी. शार्दुल ने वीरेन्द्र सहवाग (virender sehwag) का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन्होंने 32 गेदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी.
Oval Test: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों ने जगाई कुछ उम्मीद, स्टंप्स तक इंग्लैंड 53/3
शार्दुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान शार्दुल ने दूसरा अर्धशतक जमाया. बता दें कि शार्दुल ठाकुर को इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया. जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.