गुजरात दौरे पर गए AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यहां हम कई सीटों पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं, और हम प्रदेश में कितनी सीटों पर लड़ेंगे इसका फैसला हमारी गुजरात यूनिट करेगी.
वहीं ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनके नेता राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी खो दी, लेकिन वहां हमारा कोई उम्मीदवार नहीं था. उन्होंने वायनाड भी इसलिए जीता. क्योंकि वहां लगभग 35 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं. वह हमें देखते ही ए टीम, बी टीम, वोट कटर कहने लगते हैं. लेकिन कोई बात नहीं, अब लोग फैसला करेंगे.
ओवैसी ने गुजरात दौरे के जरिए उत्तर प्रदेश की राजनीति को भी साधने का प्रयास किया. यहां उन्होंने साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय प्रशसन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. आपको बता दें कि ओवैसी ने पांच बार के विधायक और एक बार के सांसद अतीक अहमद की पत्नी को AIMIM की सदस्यता दिलाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेलने का प्रयास किया है.