उत्तर प्रदेश (UP) के संभल जिले के सिरसी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi in Sambhal) ने किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) के चाचा जान (chacha Jaan) वाले बयान पर फिल्मी स्टाइल में पलटवार किया है. बुधवार को एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि, लोग मुझे 'चाचा जान' कह रहे हैं. जिससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है.
US सफर के दौरान PM मोदी ने शेयर की एक फोटो, लिखा- लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क
ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो गरीब हैं, कमजोर हैं और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. उन्होंने आगे कहा, मैं उनका भाई हूं जो पीड़ित महिलाएं हैं. अगर कमजोर का साथ देना मुझे अब्बा (Abba jaan) बना देता है, तो हां मै उनका अब्बा हूँ. बता दें कि एक किसान रैली ने राकेश टिकैत ने ओवैसी को BJP की बी टीम बताते हुए चाचा जान कहा था.