पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. टीएमसी ने चुनाव आयोग में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर, नाम और संदेश को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि पीएम को अनुचित लाभ लेने से रोका जाए. प्रधानमंत्री न केवल अपने पद और शक्तियों का शोषण कर रहे हैं, बल्कि वैक्सीन बनाने वालों के सराहनीय क्रेडिट की भी चोरी कर रहे हैं. इसके जवाब में भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीएमसी ने अपने राजनीतिक और नैतिक अधिकार को खो दिया है. सीएम ममता बनर्जी की भी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा चुका है.