Sexual Abuse of Athlete: चेन्नई के कोच पी. नागराजन (P. Nagarajan) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली दो महिला एथलीट्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इन एथलीट्स ने बताया कि 'नागराजन उन्हें पर्सनल कोचिंग के लिए बुलाते थे और जब कोई नहीं होता था तो मसाज के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूते थे.
अपने समय में नेशनल जूनियर रिकॉर्ड होल्डर रहीं एक एथलीट ने बताया कि वो इंट्रोवर्ट थीं इसलिए कोच को जवाब देने में डरती थीं. वहीं दूसरी एथलीट ने बताया कि परेशान होकर उन्होंने तो आत्महत्या तक की कोशिश की थी.
बता दें कि भारत की 19 साल की नेशनल लेवल रेसर ने मई में चेन्नई के कोच पी. नागराजन के खिलाफ पहली बार यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद सात और महिला एथलीट्स ने 59 साल के नागराजन के खिलाफ इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए. इस केस में महिला खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं और पुलिस अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: T-20 World Cup के लिए सुनील गावस्कर ने इन भारतीय खिलाड़ियों पर जताया भरोसा