केंद्र सरकार ने देश में जल संकट को हल करने के लिए अपने संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है, editorji ने टेरी और यूएनडीपी के साथ मिलकर देश में जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'पानी: कनेक्टिंग द ड्रॉप्स' लॉन्च किया है. editorji के साथ खास बातचीत में TERI के प्राकृतिक संसाधन और जलवायु विभाग के वरिष्ठ निदेशक, डॉ. एस. के. सरकार ने कहा कि हमें पानी को ट्रीट कर कई बार इस्तेमाल करना चाहिए, उन्होंने कहा कि RO के बजाय नल से पानी लेना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में इस्तेमाल हुए पानी को Recycle कर फिर से इस्तेमाल करने की नसीहत दी.