न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाद अब इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान (Pakistan) में अपना दौरा रद्द करने का जल्द ऐलान कर सकती है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में सुरक्षा का पूरी तरह से जायजा लेने के लिए 48 घंटे का वक्त मांगा है. इस बाबत बयान जारी करते हुए ECB ने कहा कि हमने पूरी स्थिति पर नजर बनाई हुई है और हम सुरक्षा टीम से पाकिस्तान के हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें । Kumble as Coach: अनिल कुंबले को फिर सौंपी जा सकती है हेड कोच की कमान, लक्ष्मण भी रेस में शामिल
हालांकि, हमने दौरा रद्द करने पर आखिरी निर्णय नहीं लिया है लेकिन एक-दो दिन में इस पर स्थिति साफ हो जाएगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में वर्ल्ड कप से पहले दो टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. बता दें कि पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए कीवी और इंग्लिश टीम ने एक ही सुरक्षा टीम से कॉनट्रैक्ट किया था.