पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) ने खुद ही पाकिस्तान के कंगाली की पोल खोल दी है...दरअसल पाकिस्तान के सीनेट की स्थायी समिति की बैठक में रमीज राजा ने दबी जुबान में ना चाहते हुए भी पाकिस्तान क्रिकेट के परजीवी मॉडल की हकीकत पेश की है.
रमीज राजा ने बताया कि भारत की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट का अस्तित्व बचा हुआ है. उन्होंने बताया कि ICC की 90 फीसदी फंडिंग भारत करता है. इसके बाद ही ICC अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड को पैसा देता है और टूर्नामेंट आयोजित करवाता है. रमीज के मुताबिक PCB को अपने खर्च के लिए 50% हिस्सा ICC से ही मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री पैसा देना बंद कर दें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और यहां का क्रिकेट तबाह हो जाएगा
वहीं, पीसीबी की ओर से ICC में फंडिंग के सवाल पर रमीज राजा ने कहा कि हमारा कंट्रीब्यूशन जीरो है. पीसीबी चेयरमैन ने भारी मन से कहा कि एक तरह से इंडिया के बिजनेस हाउसेज पाकिस्तान की क्रिकेट को चला रहे हैं.