टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक कैच छोड़कर पाकिस्तान फैन्स की नजरों में विलेन बनने वाले हसन अली एक बार सुर्खियों में हैं. इस बार पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठा और उनकी रिपोर्टर के साथ तीखी बहस हुई. हसन पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे.
खतरे में शिखर धवन की वनडे टीम में जगह, वेंकटेश अय्यर भर सकते हैं साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान
दरअसल, रिपोर्टर हसन अली से सवाल पूछ रहा था इसी दौरान पाकिस्तान के फास्ट बॉलर ने सवाल पूरा होने से पहले ही उनको रोक दिया और अगले रिपोर्टर से सवाल करने को कहा. इस बात पर उस रिपोर्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके जवाब में हसन अली ने कहा कि पहले आप ट्विटर पर अच्छा-अच्छा लिखे उसके बाद हम आपको जवाब देंगे और आपको किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि पीसीबी आपको नहीं रोक सकता, लेकिन हमारे पास ऐसा करने का हक है. आपको बत दें कि इसी रिपोर्टर ने हसन अली को कोविड नियमों क पालन ना करने को लेकर ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए ट्रोल किया था.