Junior World Cup: जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी (Pakistani) हॉकी टीम (Hockey Team) शनिवार को भुवनेश्वर (Bhuwneshwar) पहुंच गई है. जिनका पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी आफताब हसन खान ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर में किया जाएगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्व कप में 24 नवंबर को जर्मनी के खिलाफ पहले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
उधर, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, जर्मनी, चिली, पोलैंड, कनाडा, नीदरलैंड, फ्रांस, अर्जेंटीना और मलेशिया की टीमें पहले ही भुवनेश्वर पहुंच चुकी हैं. बता दें कि जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी. खास बात ये है कि़ लगातार तीसरी बार भारत जूनियर विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.