पूर्व पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने उन सभी रिपोर्ट को गलत बताया है जिसमें उनके हार्ट अटैक की बात कही जा रही थी. इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वो पेट दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे.
ये भी देखें । Champions League: मेसी के शानदार गोल की बदौलत PSG विजयी, मैनचेस्टर सिटी से लिया हार का बदला
इंजमाम के मुताबिक रुटीन चेकअप के दौरान उनकी आर्टरी ब्लॉक का पता चला था जिसके बाद स्टेंट डाला गया. इंजमाम बोले कि 12 घंटे अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और फिलहाल वो स्वस्थ हैं. इंजमाम ने अपने सभी फैंस की दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.