टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) 2020 में भारत की झोली में पहला मेडल आ गया है. टेबल टेनिस (table tennis) क्लास 4 स्मर्धा में भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल (silver medal) जीता है. फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन चीनी खिलाड़ी ने भाविना (Bhavina Patel) को सीधे सेटों में 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से हराया. हालांकि, भारत ने इस हार के बावजूद इतिहास रचा है. टेबल टेनिस इवेंट में ये पहला मौका है जब भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
भाविना पटेल ने सबको चौकाते हुए शानदार प्रदर्शन कर फाइनल का सफर तय किया था. बता दें कि पैरालंपिक के शुरुआत तक भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था.