टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है. भाविना पटेल ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने शनिवार को टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से मात दी. भाविना पटेल अब टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ी हैं.
भाविना ने इससे पहले के मुकाबलों में राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को हराया. उन्होंने इस मुकाबले को 3-0 से जीता. भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीता.
Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना पटेल, गोल्ड मेडल जीतने से एक कदम दूर