Parineeti Chopra Scooba Diving: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने माल्दीव ट्रुप से स्कूबा डाइविंग का जबरदस्त वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस देख कर मुग्ध हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खूबसूरत स्टिंग रेज़ मछलियों के झुंड के बीच परिणीति नेचर का मजा ले रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा - 'मेडिटेशन'. तो वहीं फैंस भी वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये तो जन्नत' है.
सोमवार को ही परिणीति ने बताया था कि वो परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियों के मजे ले रही हैं, उनकी लिस्ट में स्कूबा डाइविंग सबसे उपर है क्योंकि वो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. इसकी तैयारी की एक तस्वीर भी उन्होंने पोस्ट की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : Alia Bhatt ने किया Ranbir Kapoor को बर्थडे विश, लिखा - Happy birthday my life